न्याय विभाग व हिंण्डौन पुलिस की एक अनूठी पहल रास्तों में आवारा घूम रहे आवारा गोवंश द्वारा होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु न्याय विभाग हिंण्डौन एवं हिंडौन पुलिस द्वारा एक विशेष पहल का आरंभ किया गया है। मां रुक्मिणी देवी विकास सेवा संस्थान के साथ नई मंडी थाना में सदर थाना अधिकारी ने मिलकर पुलिस जवानों ने आवारा गोवंश को रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधे।