धार जिले के राऊ-खलघाट मार्ग पर मौत के गणपति घाट पर हादसे रोकने का नया मार्ग तैयार हो गया है। वैकल्पिक नया मार्ग से जैसे ही आवाजाही शुरू होगी, मौजूदा मार्ग के सात किलोमीटर का उपयोग भी सुरक्षित ढंग से किया जाएगा। इसके तहत सात किलोमीटर के हिस्से की फोरलेन को धामनोद से इंदौर की ओर जाने के लिए उपयोग किया जाएगा।