जबलपुर शहर के बरगी बांध की गैलरी से लगातार पानी के हो रहे रिसाव से हड़कंप मच गया है। लोगों में डर का माहौल है। कहा जा रहा है कि बरगी बांध से हो रहा पानी का रिसाव नहीं रुका तो आने वाले समय में खतरा बढ़ सकता है। लेकिन इस बीच दिल्ली से आई टीम ने सभी कयासों को खारिज कर दिया। सभी निगरानी मानकों के तहत जांच जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।