नाहन शहर के सुंदर बाग़ कॉलनी में एक निजी घर में तय संख्या से ज्यादा कुत्ते पाले गए है जिससे यहाँ के निवासियों में रोष पनपा हुआ है। हालंकि मामले में एसडीएम कोर्ट ने 26 अगस्त को अपने फैसले में 7 दिन के भीतर तय संख्या से ज्यादा कुत्तों का शिफ्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक आदेशों की पलना नहीं की गयी है जिससे स्थानीय निवासी परेशानी से जूझ रहे है।