नवागढ़ क्षेत्र के पीथमपुर गांव के ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर जनपद कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों के समर्थन में विधायक ब्यास कश्यप भी पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया है और नारेबाजी की। पीथमपुर गांव की महिला पंच ने बताया कि गांव की सरपंच कुछ भी काम नहीं कर रही है। बैठक में भी सही समय पर नहीं आती।