कुशीनगर जिला मुख्यालय की विकास की पोल खुलकर सामने आ गई है। यहाँ नाली की व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही मेन सड़क तालाब में बदल जाती है। आश्चर्य की बात यह है कि यही सड़क जिला पंचायत, आयकर विभाग, डीएम कार्यालय, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल जाने का मुख्य मार्ग है। यानी रोज़ाना हजारों लोग और मरीज इसी रास्ते से गुजरते हैं। फिर जिम्मेदार बेपरवार हैं।