मैंहर शहर का सीएमराइज विद्यालय स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से लागातार सुर्खियो का केंद्र बना हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य दिनेश पुरी गोश्वामी के विरुद्ध स्कूल में ही पदस्त कुछ शिक्षक ही सवाल खड़े कर रहे थे।इस बीच छात्रो ने अ.भा.वि.परिषद के बैनर तले मोर्चा खोल विद्यालय के सामने दिया धरना और जताया विरोध।