आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक चम्पावत के स्ट्रांग एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी व बच्ची सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को विचार विमर्श कर पंचायती चुनाव में लगने वाली सुरक्षा ड्यूटियों हेतु चर्चा की।