मंगलवार रात 9 बजे करीब कार जवाजा से ब्यावर की ओर जा रही थी अचानक धू- धू कर जल उठी। यह तो गनीमत रही कि इसमें सवार युवक आग लगने से पहले ही उतरकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर जवाजा पुलिस पहुंचकर जानकारी ली। आग किस कारण से लगी है इस बारे में कोई पता नहीं चल सका है। जवाजा के आसपास अग्निशमन वाहन नहीं होने से कार पूरी तरह जल गई।