सिंघेश्वर प्रखंड के इटहरी जोगबनी गांव वार्ड नंबर आठ के कामेश्वर यादव अभिषेक यादव अपने मोटरसाइकिल से मधेपुरा आ रहे थे सुंदर पट्टी पेट्रोल पंप के पास सोमवार के 5:00 बजे शाम में रोड क्रॉस कर रहे एक युवक को बचाने के दौरान रोज एक्सीडेंट में बुरी तरह हो गए जख्मी परिजन दोनों जख्मी को अस्पताल में कराया भर्ती इमरजेंसी वार्ड में चल रही है चिकित्सा।