अल्मोड़ा जिला पंचायत में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं। उन्होंने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत जनतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं।