झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बल्हसीणा में प्रस्तावित पशु अस्पताल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम झंडूता से मिला और मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के प्रस्तावित स्थान को लेकर असहमति बनी हुई है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो रही है।