शहर के तालाब स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के गीता भवन में चोरों ने देर रात धावा बोल दिया था । चोरों ने रसोई घर और हॉल में रखा सामान चोरी कर लिया तथा मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़ने का भी प्रयास किया। सुबह इस घटना का पता चलने पर पुजारी व श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।