शाहगढ़ के राजा बख़तवली शाह की एक सौ 51वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई अठारह सौ सत्तावन के क्रांतिकारी शाहगढ़ नरेश राजा बख़तवली शाह जू देव की आज 29 सितम्बर को 151 वीं पुण्यतिथि पर शाहगढ़ के किले के मुख्य द्वार पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई , कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य नागरिकों ने शाहगढ़ नरेश को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके.