दक्षिण भारत की यात्रा के लिए रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक अमृत भारत स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिला है। रेलवे बोर्ड ने इरोड –जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है जिसका वाणिज्यिक ठहराव रघुनाथपुर स्टेशन पर भी होगा। नई ट्रेन में आठ स्लीपर क्लास, 11 सामान्य अनारक्षित, दो दिव्यांग कोच और एक पैंट्री कार कोच शामिल होंगे।