घूरपुर क्षेत्र के पवर ग्राम सभा में एक परिवार में जमीनी विवाद सामने आया है।उक्त गाँव निवासी केदारनाथ पाल के चार बहुएं हैं जिनमें से ससुर ने दो बहूओं को 7 बीघा जमीन नाम कर दी।और दो बहूओं को नहीं दिया।दोनों बहूओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करके कार्रवाई की मांगहैं।आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग 02:30 के आसपास मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई है।