ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या का पुरवा अरखा गाँव के रहने वाले लाल बहादुर का कहना है कि, उसका पत्नी से विवाद हो गया।पत्नी की शिकायत पर उसके ससुर मंगलवार को अपने साथ एक दर्जन से अधिक लोगों को लेकर उसके घर पहुंचे, आरोप है कि लाठी डंडे व चाकू से मां अनारकली पर हमला कर दिया जाता बीचबचाव करने पर उसे भी मारा पीटा।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।