बांसडीह थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे सिविल लाइन स्थित कार्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने एक वीडियो बयान जारी कर घटना की जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में दो लोगों को नामजद किया गया है।