चुनाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धनाथ की दरी पर जान जोखिम में डालकर सैलानी पहुंच रहे हैं। पानी की इतनी तेज बहाव है कि यदि कोई भी सैलानी पानी में बहता है तो वह सीधे मौत के मुंह में जाएगा। एक सैलानी ने पानी की तेज बहाव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। लोगों से अपील भी किया है कि बरसात के मौसम में ऐसे स्थान पर ना जाएं। पुलिस भी लोगों को रोक रही है।