ग्राम पंचायत चूपना के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामनगर के ग्रामीणों ने विकास अधिकारी राकेश निनामा को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में बंद नालियों को पुनः चालू करवाने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रामनगर में खरखड़ा रास्ते पर मकानों के आगे पंचायत द्वारा नालियां बनाई गई थीं। किंतु कुछ लोगों द्वारा उन नालियों को बंद कर दिया गया है