जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के मनवा गांव में संदिग्ध अवस्था के चलते ससुराल में महिला की मौत हो गई है। ससुराल वालों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। सूचना पुलिस दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहकीकात भी जारी है।