रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1 के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गए के गिर जाने के बाद गार्डन के पार्षद सुमित गुप्ता एवं गौ भक्त बिट्टू चौबे के पल पर नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद दीवाल को तोड़कर गाय को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सका।