चौक शहीद पार्क स्थित मीना बाजार में शुक्रवार की रात 10:00 बजे के करीब चोरी करते वक्त रंगे हाथ पांच बाल अपचारी पकड़े गए। स्थानीय लोगों ने पांचो बाल अपचारियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही पांचो बाल अपचारियों की निशानदेही पर लगभग ₹40000 के कई प्रकार के सामान बरामद किए गए, जैसे सजावट का सामान, पत्तल गिलास का बंडल आदि।