ग्राम कठार के छिंदहा टोला निवासी 36 वर्षीय युवक रिंकू पटेल पिता रामसजीवन पटेल के द्वारा घर मे बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि युवक 6 सितंबर से लापता है।थाना मानपुर पुलिस ने मामले मे लापता युवक की पत्नी की सूचना पर युवक की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.60/25 दर्ज कर मामले को जांच मे लिया है और गुमशुदा युवक की पतासाजी मे जुटी हुई है।