किशनगढ़ में बारिश से फसलें तबाह, किसानों का फूटा गुस्सा मुआवजे की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी सोमवार शाम 7:00 बजे ग्रामीणों ने दी जानकारी उपखंड में इस बार सामान्य से अधिक बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है, जिससे उनकी फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। बांदर सिंदरी पंचायत क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।