फलका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार की संध्या लगभग 06 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक का इलाज दौरान मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत के बड़की बाडी आदिवासी टोला निवासी डोमन मरैया का पुत्र 26 वर्षीय सोनू मरैया बाइक से फलका बाजार से अपना घर जा रहा था इसी बीच मुख्य बाजार बादल पे फोन के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।