रतलाम में शुक्रवार सुबह तक 44.40 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस समय तक 34.09 इंच पानी गिरा था। इस वर्ष अब तक 10.40 इंच अधिक पानी गिर चुका है। शहर व जिले के नदी, तालाब, कुएं लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान रतलाम में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। यलो अलर्ट जारी किया है।