अरवल जिले के मसदपुर गांव के मोहन ठाकुर के दो बेटे चार वर्षीय विकास, तीन वर्षीय मोहित—और एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों पिछले एक महीने से नानी के पालीगंज खीरी स्थित घर पर रह रहे थे। परिजनों बताया कि लिट्टी-चोखा और दूध खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने विकास और मोहित को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटी की इलाज के दौरान मौत हुई