बुधवार को किन्नौर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अलग-अलग जगह पर पर्यटक फंसे हुए हैं। आपको बता दे की भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित कई रास्ते बंद हो गए है, जिसके कारण और विभिन्न स्थानों पर पर्यटक फंसे हुए हैं। कल्पा में पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है और यहां के लोग भी बहुत सहयोगी है।