नौतन प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत वार्ड संख्या 4 में अवस्थित पीएचइडी विभाग द्वारा बनाया गया जल मीनार पिछले एक माह से बंद पड़ा है, जिसके कारण शनिवार के दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया की शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पानी टंकी बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उद्घाटित की गई थी।