गीडा थाना क्षेत्र के रानीपार में गुरुवार शाम नव विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। उधर, विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर व ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहजनवा थाना क्षेत्र के कोटिया निवासी अर्जुन तिवारी ने पुलिस को तहरीर दिया है।