टनकपुर के डॉ. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से मारे गए दोनों लोगों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। यद्यपि इससे पूर्व परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया था।