अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल का बोर्ड हटाया जा चुका है और निचले तल को सील कर दिया गया था।। वहीं ऊपरी मंजिल पर दो मशीनें रखी हुई थीं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवी मोहन गुप्ता ने भवन स्वामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा टीम से अभद्रता की है।