कोटा में तलवंडी डीएवी रोड पर एक ही रात दो दुकानों पर चोरी, कैश और मोबाइल ले उड़े चोर कोटा के तलवंडी डीएवी रोड पर सुहालाल कचौरी के पास एक ही रात में दो दुकानों पर चोरों ने धावा बोला। वारदात देर रात करीब 1 बजे की है और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने दोनों दुकानों से नकदी और मोबाइल पर हाथ साफ किया। सोनू बेकरी के संचालक दीपक प्रेमानी ने बताया