हनुमानगढ़ जिले के रामसरा गांव स्थित दरगाह पर लगे मेले में आये एक युवक पर एकराय होकर आए दबंगों ने धारधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में घायल युवक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर जिले के फेफाना थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए परिवाद सोपा गया है।