फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भादर गाँव में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार भादर गांव निवासी अंबेश की 19 वर्षीय पत्नी कल्पना की बीती देर शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे परिजन इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।