क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर हैं. कई जगह नदियों का पानी पुल और सड़क के ऊपर बहने लगा है, जिससे सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है. चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर होते हुए ओडिशा को जोड़ने वाली एनएच 320डी सड़क में शुक्रवार को लगभग 3 बजे सोनुआ महुलडीहा नदी और झाड़गांव के पास पुल के ऊपर नदी का पानी बहने से इस मुख्य सड़क पर स्कूली बस, स्कूली बच्चो