शंभूगंज से खेसर जाने वाली पथ में झखड़ा गांव के पास पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर संवेदक के द्वारा बनाया गया घटिया डायवर्सन वाहन चालकों और आम जनों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। रविवार को भी दोपहर बाद करीब 3:30 बजे घटिया डायवर्सन के कारण वाहन फंस गया। जिसके कारण मरीज लेकर जा रहे एम्बुलेंस घंटो देर तक जाम में फंसा रहा। लोगों में संवेदक के प्रति आक्रोश है।