DC कार्यालय सोलन में पेंशन व जीपीएफ कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मुख्य सलाहकार शमशेर सिंह ठाकुर ने खुलासा किया कि एजी कार्यालय में 15 मई 2003 को सरकारी नौकरी में लगे एनपीएस कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर अलॉट कर दिए। इसको लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किए। एजी इन कर्मचारियों का जीपीफ काटती रही।