जिले में अत्यधिक बारिश से हिण्डौन गंगापुर सडक मार्ग बंद हो गया, सुरक्षा के लिए सदर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। थानाधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार सुबह 8 बजे बताया कि बुधवार रात्रि करीब 11 बजे पांचना बांध के तीन गेट एक- एक फीट खोले जाने पर कटकड पुलिया पर पानी के तेज बहाव हो जाने से हिंडौन से गंगापुर वाला रोड पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है।