गुरुवार को 3 बजे विकास खण्ड धानी के साधन सहकारी समिति कानापार पर यूरिया खाद नहीं मिलने की शिकायत की जांच करने अपर जिला कृषि अधिकारी महराजगंज दिनेश कुमार ब्लाक मुख्यालय स्थित साधन सहकारी समिति पहुंचे।किसान शैलेश तिवारी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि साधन सहकारी समिति कानापार में कर्मचारी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया बेचा जा रहा।