शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव धियरा निवासी युवक वेदपाल ने बताया कि वह बीते दिन की शाम अपने धान की फ़सल की रखवाली के लिए खेत पर जा रहा था तभी रास्ते में एक दावत चली रही थी वह वहां पर दावत का प्रोग्राम देखने लगा इसी बात पर अनिल ने गाली गलौज किया जब उसने गलियों का विरोध किया तभी अनिल अनुज नन्हेंलाल ने हमला कर लाठी डंडों व लात घुसो से जमकर पीटा