जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार साढ़े नौ बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात भारी बारिश से सड़क में कई जगह मलबा आया है। थराली -चेपड़ो- देवाल सड़क मार्ग में आये मलबे को हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिलाधिकारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने कहा मार्ग जल्द ही सुचारु कर दिया जायेगा।