जसवंत नगर क्षेत्र अंतर्गत खेत पर कार्य करने के दौरान, 22 वर्षीय किसान को सर्प ने काटा, ग्राम पूठन सकरौली निवासी युवक ललित कुमार पुत्र कामता प्रसाद अपने खेतों पर कृषि कार्य कर रहा था कि इसी दौरान सर्प ने काट लिया। आनन फानन में परिजनों द्वारा शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे जिला अस्पताल कराया गया भर्ती।