पाकरटांड थाना क्षेत्र के आसनबेड़ा भावरखोल गांव में रविवार की सुबह 10:00 बजे तालाब नहाने के दौरान डूबने से 35 वर्षीय विपिन टेटे नामक युवक की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह हल चलाने के बाद तालाब नहाने गया था और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई ।इधर पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया और जांच में जुट गई है।