अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक मरीज ने सैनिटाइजर गटक लिया। जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार शाम करीब 04 बजे मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी छानी बाड़ेछीना होमगार्ड में तैनात था। नशे की लत के चलते बीते 21 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था।