उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने बताया कि देर रात बंजार उपमंडल में जीभी के मरुतन हिडिब, शजवाडऔर घयागी में बादल फटने और भारी वर्षा से जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त होने बाद आपदा प्रभावित इन क्षेत्रों के लिये टीम रावाना कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में लोगों की संम्पति को नुकसान पहुंचा है।