शाहजहांपुर। 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, गर्रा नदी का जलस्तर अजीजगंज पुल पर 148.450 मीटर और खन्नौत नदी का जलस्तर लोदीपुर पुल पर 145.700 मीटर दर्ज किया गया। कछला नदी से गर्रा नदी में 26,000 क्यूसेक पानी मिला है, जबकि 2-3 सितंबर की रात 54,120 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। गुरुवार को दियुनी बैराज से 29,008 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।