बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में हुए रेंज ट्रांसफर के बाद अररिया जिला में योगदान किये 24 दारोगा की अलग-अलग थाने में पोस्टिंग की गयी है। यह पोस्टिंग एसपी अंजनी कुमार ने जिलादेश जारी कर किया है।सब इंस्पेक्टर धनजी कुमार को अपर थानेदार नरपतगंज बनाया गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी को महिला थाना का अपर थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है।