कटका थाना क्षेत्र के दुलहूपुर सिंहोंरिया गांव में मुख्य मार्ग पर छुट्टा पशु से टकराकर 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई इस घटना में घायल युवक बसखारी थाना क्षेत्र के मरौचा गांव का निवासी बताया गया है। वह अपनी बाइक से जलालपुर की ओर से न्योरी की तरफ आ रहा था। स्थानीय नागरिकों की मदद से उसे सेमरा स्थित सीएचसी ले जाया गया।